डाटा प्रेषण सेवा ( Data Transmission Service )
भारत में प्रमुख डाटा
प्रेषण सेवा प्रदाता जिन्हें Common Carriers भी कहते हैं , हैं -
1.
( VSNL ) विदेश संचार निगम लिमिटेड
2.
( BSNL ) भारत संचार निगम लिमिटेड
3.
( MTNL ) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
इनके द्वारा प्रदत्त मुख्य
सेवाएं हैं
1.
डायल - अप - लाइन ( Dialup Line ) :
इसे स्विच्ड लाइन भी कहते
हैं तथा इसका उपयोग टेलीफोन की तरह नंबर डायल कर संचार स्थापित करने में किया जाता
है ।
2.
लीज्ड लाइन ( Leased Line ) :
इसे व्यक्तिगत या सीधी
लाइन ( Private
or dedicated line ) भी कहते हैं । इसमें
दो दूरस्थ कम्प्यूटरों को एक खास लाइन से सीधे जोड़ा जाता है । इसका प्रयोग आवाज
और डाटा ( Voice and data ) दोनों
के लिए किया जा सकता है । इस सेवा का मूल्य लाइन की क्षमता , जिसे बॉड या बीपीएस ( Baud or bits per sec ) में मापते हैं , और दूरी पर निर्भर करता है ।
3.
आईएसडीनएन ( ISDN- Integrated Services Digital
Network ) :
यह डिजिटल टेलीफोन व डाटा
हस्तांतरण सेवा प्रदान करता है । चूंकि डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है , इसलिए इसमें मॉडलेम की जरूरत नहीं रहती तथा शोर भी नगण्य
होता है ।
इन्हे भी पढ़े-
मस्कुलर डिस्ट्रोफी Muscular Dystrophy
कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म
संचार प्रक्रिया क्या है ? संचार प्रक्रिया
आधुनिक समय में संचार के साधन के प्रकार नाम
शिक्षा के क्षेत्र में सूचना संचार का महत्व