TGT/PGT कृषि
·
लिखित परीक्षा
प्रवक्ता संवर्ग पद के चयन हेतु विषय पर
आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होगी , जिसमें
425 अंकों का एक प्रश्न - पत्र होगा । प्रश्न - पत्र में कुल
125 प्रश्न होंगे , प्रत्येक प्रश्न 3.4
अंक का होगा । सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे । तदर्थ प्रवक्ताओं के लिए
लिखित परीक्षा 390 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न 3.12
अंक का होगा ।
·
समयावधि
लिखित परीक्षा में प्रश्न - पत्र को हल
करने की समयावधि दो घण्टे की होगी ।
·
प्रश्न का
स्वरूप
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय ( MCQ
: Multiple Choice Question ) होंगे । प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के
लिए चार विकल्प दिए रहेंगे , जिसमें केवल एक सही विकल्प ही
अभ्यर्थियों को चयन करना होगा । सही उत्तर के गोले को उत्तरपत्रक में काली स्याही
के बॉल पेन से काला करना होगा ।
·
चयन हेतु मेरिट
लिस्ट
लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा
प्राप्त अंकों तथा तदर्थ शिक्षकों द्वारा प्राप्त अंकों ( लिखित परीक्षा का
प्राप्तांक + सेवा आधारित अधिभार अंक ) साक्षात्कार में प्राप्त अंकों एवं विशेष
योग्यता आधारित अधिभार अंकों के योग के आधार पर प्रवक्ता संवर्ग के चयन हेतु
समेकित पैनल लिस्ट उ.प्र . माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली ,
1998 के नियम- 12 ( 8 ) के अनुसार विज्ञापित
रिक्तियों की संख्या से अधिक की सूची ( किन्तु 25 प्रतिशत से
अनधिक ) तैयार की जाएगी ।
·
शैक्षिक
योग्यता
1. कृषि
- एम ० एस ० सी ० ( कृषि ) प्रशिक्षण वरीयमान ।
2. वरीयमान / अधिमानी योग्यता-
बी.एड. ,
एम.एड , पी.एच.डी एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की
खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर की टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण - पत्र
। .
विषय सूची टीजीटी/पीजीटी एग्रिकल्चर
· खरपतवार प्रबन्धन
· जलवायु शास्त्र
· मृदा , उर्वरता
एवं उर्वरक
· कृषि उपकरण एवं सिंचाई तकनीकि
· उद्यान विज्ञान - सब्जी विज्ञान
· फल विज्ञान
· अलंकृत बागवानी
· फल एवं सब्जी परिरक्षण
· कृषि वनस्पति शास्त्र
· बीज प्रौद्योगिकी
· आनुवंशिकी
· पादप प्रजनन
· पादप संरक्षण
· अर्थशास्त्र के सिद्धान्त
· प्रसार अध्यापन एवं अध्ययन
· पशुओं की उन्नतशील नस्लें
· पशु प्रजनन
· पशुओं का पोषण एवं स्वास्थ्य रक्षा
· दुग्ध उत्पादन एवं विपणन